धनतेरस पर खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़
वाराणसी: धनतेरस पर्व पर खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सोने-चांदी के आभूषणों, इलेक्ट्रानिक उपकरणों व बर्तन की दुकानों पर ज्यादा भीड़ देखी गई. खरीदारी के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया. व्यवसायियों ने अधिक से अधिक माल बेचने के लिए ग्राहकों के लिए कई आफर दिये.
Also Read : माता अन्नपूर्णा के दर्शन के लिये उमड़ी भारी भीड़, 5 दिन माई देंगी अपने स्वर्णमयी रूप का दर्शन
धनतेरस पर भगवान राम के सिक्को की खास मांग
धनतेरस के शुभ अवसर पर काशीवासी सोने चांदी की खरीदारी करने सर्राफा बाजार पहुंचे. इस बार गणेश-लक्ष्मी, राम दरबार की झांकी और प्रभु राम की आकृति के चांदी के सिक्कों के खरीदने के लिए लोगों में ज्यादा रूझान देखा गया. साथ ही लोग सोने-चांदी व रत्नों से बने आभूषणों को खरीद रहे थे.
भीड़ का बढ़ा दबाव तो लगने लगा जाम
खरीदारी के लिए दोपहर बाद से लोग जब बाजारों में पहुंचे तो रथयात्रा-महमूरगंज, ककरमत्ता मार्ग पर जाम लग गया. इसके अलावा मंडुवाडीह, लंका, दुर्गाकुंड, अर्दली बाजार, लहुरावीर-कबीरचौरा मार्ग भी जाम की चपेट में आ गया. विश्वेश्वरगंज बाजार से मैदागिन में वाहन किसी तरह रेंग रहे थे। पुलिसकर्मियों को जाम छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी.
धनतेरस पर बर्तनों की भी रही अधिक मांग
खोजवां स्थित बर्तन बाजार में भी लोगों की भीड़ उमड़ी. धनतेरस की पूजा के लिए पीतल, स्टील, ताबा और फूल के बर्तनों की खरीदारी हो रही थी. कोई भगवान के लिए पूजा के पात्र खरीद रहा था तो कोई फ्रिज, टीवी और अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान की दुकानों में मोल-तोल कर रहा था. लोग वाहनों पर सामान लिये जा रहे थे. दुकानदार होम डिलिवरी भी कर रहे थे. डिनर सेट की खासी मांग रही.हालांकि कुकर भगोना गिलास आदि की भी ज्यादा बिक्री हुयी.
ऑटोमोबाइल बाजार में भी दिखी चहल-पहल
व्यापारियों की मानें तो इस बार शहर में 250 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. चार पहिया वाहन में पेट्रोल कारों का चलन बढ़ा है,भारी मात्रा में ग्राहक प्री बुकिंग भी कराये हुए थे. वहीं दो पहिया वाहनों की खरीदारी में भी बढ़ोत्तरी हुई है. आसान डिलिवरी होने के कारण बुलेट मोटरसाइकिल की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि पिछले दो वर्षों में बुलेट की डिलिवरी न हो पाने के कारण लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा था. वहीं स्कूटी में एक्टीवा,जुपीटर,फसिनो की धूम रही. पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन की भी खासा मांग रही.
फूल-मालाओं की भी रही मांग
धनतेरस के अवसर पर होने वाली पूजा एवं अन्नपूर्णा, दुर्गा आदि मंदिरों में जाकर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं ने भारी मात्रा में फल-फूल खरीदे. इसके चलते चौक स्थित फूल मंडी में भी भारी भीड़ रही. इस बार जिले में गेंदे का उत्पादन बढ़ा है. थोक कारोबारी पूर्वांचल के अलावा मध्य प्रदेश के रीवां, सतना, जबलपुर, कटनी, बिहार के बक्सर, भभुआ आदि जिलों के अलावा नेपाल तक गेंदे की माला भेज रहे हैं. गेंदे की माला 13 से 1500 रुपये सैकड़ा बिक रही है. माला कारोबारी ने बताया कि त्योहार पर 40 फीसदी फूलों की मांग बढ़ गई है।. बृहस्पतिवार से इसमें और तेजी आएगी. कमल के फूल कोलकाता के मंगाए गए हैं.कारोबारी फिरोज विश्वास ने बताया कि कोलकाता से एक लाख से अधिक कमल के फूल मंगाए गए हैं.
Also Read: AIIMS में निकली एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान