उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बदमाशों की गुंडागर्दी का शिकार एक सिपाही हुआ है। शराब के नशे में धुत आरोपियों ने सिपाही को जमकर पीटा। यही नहीं, दबंगों ने सिपाही को जान से मारने के नीयत से गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की, लेकिन सिपाही बाल-बाल बच गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गाड़ी रोकने पर दबंगों ने सिपाही को पीटा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल, शनिवार शाम शराब के नशे में धुत तीन युवक हाईवे पर बहादुरपुर करोड़ गांव के पास कार को लहराते हुए चला रहे थे।
खजुरिया सम्पत निवासी राजीव शर्मा अपने भाई राजन शर्मा के साथ बाइक से जा रहे थे तभी कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस पर दोनों ने चालक से कार सही से चलाने को कहा तो वे दबंगई दिखाने लगे। सूचना पर रजऊ चौकी पर तैनात सिपाही रणपाल मौके पर पहुंचे। सिपाही के गाड़ी रोकने पर तीनों आग बबूला हो गए। उन्होंने सिपाही को जमकर पीटा।
कार चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश
सूत्र बताते हैं कि दबंगों ने सिपाही के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। दबंगों ने फोटो खींचने पर मीडिया कर्मियों से भी अभद्रता की। आरोपी खुद को एक पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार बता रहे थे। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
Also Read : दारोगा की DGP से गुहार, हमें बचाइए साहब
इस दौरान थाना प्रभारी गोविन्द फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम विष्णु पुत्र हरपाल, उमेश कुमार निवासी मढ़ीनाथ व धर्मेन्द्र निवासी सुरेश शर्मा नगर बताया।
पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएचओ गोविन्द ने बताया कि तीनों शराब के नशे में थे। सिपाही की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया। रविवार को तीनों को जेल भेजा जाएगा।