यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस की सरकारी गाड़ी लूटकर हुए फरार

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश खुलेआम अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, उन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही प्रशासन का।

ताजा मामला मथुरा जिले का है, जहां कुछ बदमाशों ने मिलकर डायल 112 की पीआवी वाहन को छीन लिया और फरार हो गये। इस घटना से हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

सिपाहियों से पीआरवी छीनकर फरार हुए बदमाश

जानकारी के मुताबिक, मथुरा थाना फरहा क्षेत्र के रैपुरा चौकी अंतर्गत पुलिस से पीआरवी को छीनकर बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जिन बदमाशों ने पीआरवी गाड़ी को सिपाहियों से छीना है, वे बहुत शातिर हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के कई आलाधिकारी पहुंचे। जनपद की फरह पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इस पूरे मामले में जर्नलिस्टकैफे ने मथुरा कप्तान के पीआरवो से बातचीत की तो उन्होंने इस पूरे मामले की पुष्टि की और बताया कि पीआरवी बाइक बरामद कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: यूपी : पिस्तौल ताने दिखा पुलिसकर्मी, DGP के दावे पर उठे सवाल

यह भी पढ़ें: बेखबर मासूम खेलते रहे बेजान हो चुके मां-बाप के साथ

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)