यूपी के दरोगा को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

SUb-inspector

अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कानून के रखवालों को ही अपना शिकार बना रहे हैं। अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड दरोगा की हत्या कर दी। अस्पताल ले जाते समय दरोगा ने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया। दरोगा को गोली मारने के बाद अपराधियों ने उनकी बोलेरो गाड़ी लूट ली और फरार हो गए। दरोगा के साथ उनकी गाड़ी में ड्राइवर भी था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरोगा को लूटने की फिराक में थे अपराधी

दरअसल, घटना बिहार के सीवान जिले के मैरवा गुठनी मेर रोड के पास रविवार देर रात 12 बजे की है।

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधी दरोगा को लूटने की फिराक में थे। अपराधी स्कॉर्पियो गाड़ी में थे और उन्होंने घटना को अंजाम देने के लिए बोलेरो को ओवरटेक किया। गाड़ी को लूटने पर जब दरोगा ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने दरोगा को गोली मार दी और उनकी बोलेरो लूटकर फरार हो गए।

अपराधियों ने दरोगा को मारी दो गोलियां

अपराधियों ने दरोगा को दो गोलियां मारी थी, गोली लगने से घायल दरोगा गोरख प्रसाद ने सीवान सरद अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गोरख प्रसाद जीआरपी से रिटायर्ड दरोगा थे और वो यूपी के सलेमपुर थाना क्षेत्र के तिलौली सोनाहक गांव के रहने वाले थे, जो कि बिहार में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आए थे और रात का खाना खाकर वापस अपने गांव जा रहे थे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सीवान एसपीडीओ जितेन्द्र पांडेय सीवान सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। जितेन्द्र पांडेय ने कहा कि जो भी दोषी होंगे, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: IPS अधिकारी ने पत्नी के साथ की दरिंदगी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर के जन्मदिन पर जश्न, नशा करते मिले लड़के-लड़कियां…

यह भी पढ़ें: एक सिपाही पर 2100 लोगों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी, दिन-रात करते हैं मेहनत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)