BIG NEWS : 80 हजार के नकली नोटों के साथ 1 गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ की रायपुर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 80 हजार रुपये के नकली नोट और कलर प्रिंटर जब्त किया गया। वह इसका जुआ खेलने और रात में खरीदारी में उपयोग करता था।

आरोपी को श्याम नगर स्थित घर में ही दबोच लिया

अपराध पुलिस अधीक्षक अजातशत्रु बहादुर सिंह ने कहा, ‘‘आरोपी मनोज विश्वकर्मा (44) श्यामनगर तेलीबांधा में विडियो गेम और एसटीडी पीसीओ की दुकान चलाता है। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज नकली नोट छापने और खपाने का काम करता है। टीम ने जाल बिछाया और सोमवार शाम को आरोपी को श्याम नगर स्थित घर में ही दबोच लिया।’’

also read : पीकेएल के एक सीजन में 300 अंक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने प्रदीप

2-2 हजार रुपये के तीन नकली नोट निकले

सिंह ने कहा, ‘‘उसकी तलाशी ली गई तो जेब से ही 2-2 हजार रुपये के तीन नकली नोट निकले। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर टीम को घर से 74 हजार रुपये के नकली नोट मिले जो 2-2 हजार के नोटों में थे। आरोपी विगत छह महीनों से नकली नोट छापने का काम कर रहा था। वह रात के समय और जुआ खेलने के दौरान इन रुपयों का उपयोग करता था।’’

also read : नोटबंदी : अर्थव्यवस्था हिली, जीडीपी गिरी, सरकार पर भरोसा घटा

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी मनोज पिछले 16 वर्षों से विडियो गेम और फोटो कॉपी का काम करता है।

आरोपी खुद ही छापने और बाजार में खपाने की जानकारी दे रहा

उन्होंने कहा कि अब तक आरोपी खुद ही छापने और बाजार में खपाने की जानकारी दे रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी तथ्य सामने आ सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More