संन्यास ले चुके युवराज सिंह पहुंचे BCCI के पास, मांगी इस बात की इजाजत
भारतीय क्रिकेट के ऑल राउंडर युवराज सिंह ने बीसीसीआई का रुख किया है। इस बार मामला थोड़ा अलग है। युवराज ने हाल ही में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास लिया है।
युवराज सिंह ने दुनिया भर की टी-20 लीग में खेलने के लिए बीसीसीआई से अनुमति मांगी है। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक युवराज सिंह ने बीसीसीआई को एक खत लिखा है।
सूत्र ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद मुझे नहीं लगता कि बोर्ड को उन्हें अनुमति देने में कोई परेशानी होगी।
बता दें कि बीसीसीआई ने सक्रिय खिलाड़ियों को विदेशी टी-20 लीग में भाग लेने से मना किया है। यही कारण है कि युवराज ने दुनिया भर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए संन्यास की घोषणा की।
इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे क्रिकेटर संन्यास लेने के बाद यूएई में हुई टी10 लीग में खेल चुके हैं।
पिछले सप्ताह संन्यास की घोषणा के दौरान युवराज ने कहा था कि वह विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह के सम्मान में ICC ने किया यह काम!
यह भी पढ़ें: विश्व कप की जीत के बाद वो भयावह दौर जिसे युवराज सिंह भुला नहीं सकते!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)