भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का पारिवारिक विवाद एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में हैं। अमरोह पुलिस ने शमी की पत्नी हसीन जहां को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका में हसीना जहां गिरफ्तार किया है। धारा 151 में चलान करने के बाद पुलिस हसीन जहां को लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंची हैं।
हसीन जहां बीती रात डिडौली थाना इलाके के सहसपुर अली नगर गांव में मोहम्मद शमी के पैतृक आवास पर पहुंची थी। इस दौरान शमी की मां और परिवारजनों से हसीना की कहासुनी हुई थी।
मीडिया से लगाई मदद की गुहार-
मीडिया से बातचीत में हसीन जहां ने आरोप लगाया कि शमी की ऊंची पहुंच और पैसे की वजह से यूपी पुलिस उसे परेशान कर रही है। इस दौरान हसीना ने मीडिया से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि क्यों योगी सरकार, मोदी सरकार नहीं देख रही?
उन्होंने कहा कि मेरे साथ किस तरह का बर्ताव किया जा रहा है। मुझे रात के 12 बजे बिस्तर से खींच कर लाया गया है। मेरे हाथ से फोन छीन लिया गया। मुझे खरोंच तक आई है। मैं किसके पास सपोर्ट मांगने के लिए जाऊं।
यह भी पढ़ें: ISIS जिहादी की ‘दुल्हन’ को झटका
यह भी पढ़ें: लखनऊ के चुनावी मैदान में बचे 14 उम्मीदवार, 37 का नामांकन खारिज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)