इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत, देहरादून के अस्पताल से मिली छुट्टी
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को देहरादून के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. आगे के इलाज के लिए उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने इसकी जानकारी दी.
Cricketer Rishabh pant will be shifted to Mumbai today for further treatment: Shyam Sharma, Director DDCA to ANI (in file pic)
Rishabh Pant is currently undergoing treatment at a private hospital in Dehradun following a car accident on December 30th pic.twitter.com/d2TpTYlou8
— ANI (@ANI) January 4, 2023
बता दें बीते 30 दिसंबर को उत्तराखंड के रुड़की के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था. बीते शुक्रवार को तड़के 05:00 बजे के आसपास पंत की कार डिवाइडर से टकराई थी, जिसके बाद से उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं.
Cricketer Rishabh Pant has been discharged from a private hospital in Dehradun. He is being shifted to Mumbai for further treatment
Rishabh Pant met with an accident on the Delhi-Dehradun highway near Roorkee, Uttarakhand on Dec 30th.
(File pic) pic.twitter.com/4WWvqVlH3s
— ANI (@ANI) January 4, 2023
25 वर्षीय ऋषभ पंत का इलाज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की देखरेख में ही हो रहा है. बीसीसीआई ने लिगामेंट टियर के इलाज की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है. ऋषभ पंत की इंजरी और और रिकवरी की टाइमिंग पर बयान सामने आया है.
फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा, अप्रैल-मई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी ऋषभ पंत की भागीदारी मुश्किल है. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी पूरी तरह उनके दाहिने घुटने पर लिगामेंट टियर ट्रिटमेंट के बाद ही क्लियर हो सकती है.
30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर ऋषभ पंत की तेज रफ्तार मर्सिडिज कार आग के गोले में तब्दील हो गई थी. इस हादसे में ऋषभ पंत बाल-बाल बच गए थे, मगर उनके माथे, दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में चोट लगी है. पंत के दाहिने घुटने में लिगामेंट फटने के अलावा उनकी पूरी पीठ छिल चुकी है. बीसीसीआई ने कहा कि पंत को हर संभव चिकित्सा सुविधा मिले और उन्हें इस दर्दनाक दौर से बाहर निकलने के लिए हर संभव मदद मिले.
Also Read: पर्याप्त आराम न मिलने से परेशान हुए ऋषभ पंत, परिवार ने जाहिर की चिंता