क्रिकेटर मोहम्मद शमी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार शटलर चिराग व रंकी को

0

नई दिल्ली: National sports Award 2023 के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय ( sports ministry) ने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है. बता दें कि इस बार मेजर ध्यानचंद ( major dhayanchandra) खेल रत्न पुरस्कार से भारतीय शटलर चिराग चंद्रशेखर शेट्टी और रंकीरेड्डी सात्विक साई राज को सम्मानित किया जायेगा. दूसरी ओर किक्रेटर मोहम्मद शमी ( shami) अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जाएंगे. मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति नौ जनवरी, 2024 को राष्ट्रपति भवन में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगी.

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न आवार्ड के लिए नामित खिलाड़ी

आपको बता दें कि हर साल खेल पुरस्कार का आयोजन होता है जिससे खिलाडियों का उत्साह बढ़ता है.’मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ किसी खिलाड़ी द्वारा पिछले चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. इसी क्रम में बैडमिंटन प्लेयर सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मेजर को ध्यानचंद खेल रत्न के लिए नामित किया गया है. ‘सैट-ची’ के नाम से मशहूर सात्विकसाईराज और चिराग ने इस साल तीन बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) खिताब, स्विस ओपन, इंडोनेशिया ओपन और कोरिया ओपन हासिल किए हैं. उन्होंने हांग्जो में एशियाई खेलों में भारत के लिए ऐतिहासिक पहला बैडमिंटन स्वर्ण और अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप का स्वर्ण भी जीता.

अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ी-

पिछले चार वर्षों की अवधि में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना के गुण दिखाने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाता है. इसके लिए भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की है. शमी ने वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 24 विकेट लिए थे. शमी के आलावा अजय रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), पारुल चौधरी और मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी) ), आर वैशाली (शतरंज), दिव्यकृति सिंह और अनूष अग्रवाल (घुड़सवारी), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानू (हॉकी), पिंकी (लॉन बॉल), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), एंटीम पंघल (कुश्ती), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वैश), सुनील कुमार (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), प्राची यादव (कैनोइंग), पवन कुमार (कबड्डी) , रितु नेगी (कबड्डी) और नसरीन (खो-खो) को अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

भारत व अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति

ध्यानचंद लाइफटाइम पुरस्कार के नामित खिलाड़ी-

ध्यानचंद पुरस्कार खेलों में आजीवन उपलब्धि के लिए दिया जाता है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन के माध्यम से खेलों में योगदान दिया है. साथ ही जो अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी खेल आयोजनों को बढ़ावा देने में योगदान देना जारी रखते हैं. कबड्डी प्लेयर कविता, बैडमिंटन प्लेयर मंजूषा कंवर और हॉकी के प्लेयर विनीत कुमार शर्मा को ध्यानचंद लाइफटाइम पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More