भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (mohammad shami) देहरादून में सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनके सिर में चोट आई, जिसके बाद उन्हें टांके लगवाने पड़े।
देहरादून से दिल्ली आते वक्त हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शमी रविवार को देहरादून से दिल्ली आ रहे थे, तभी रास्ते में एक ट्रक से बचने के चक्कर में उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। इस घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए देहरादून में ही रुकना पड़ा, हालांकि बाद में वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Also read : SP विधायक को वोट बेचने के लिए BJP की तरफ से मिला था 10 करोड़ का ऑफर
बता दें कि शमी पिछले कुछ दिनों से परिवारिक विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर दूसरी महिलाओं के संबंध रखने और उनके साथ मारपीट, हत्या की कोशिश और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, शमी इन सभी आरोपों से इनकार करते रहे हैं।
इन आरोपों के चलते बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रेक्ट रोक दिया था और आईपीएल में भी उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा था। वहीं बीसीसीआई की जांच कमेटी ने अब उन्हें फिक्सिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया है, जिसके बाद अब वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल सकेंगे।
न्यूज18 इंडिया