विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली होंगे कप्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वरिष्ठ चयन समिति ने इंग्लैंड में आयोजित होने वाले अगामी विश्व कप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया। टीम की घोषणा मुख्य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद और बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने की।
30 मई को होगा विश्व कप का आगाज़-
#TeamIndia for @ICC #CWC19 💪💪#MenInBlue 💙 pic.twitter.com/rsz44vHpge
— BCCI (@BCCI) April 15, 2019
टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा है। विकेट के पीछे की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी को दी गई है। ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में मौका मिला।
बल्लेबाज अंबाती रायडू और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में स्थान नहीं दिया गया है। माना जा रहा था कि ऋषभ पंत टीम में धोनी का विकल्प हो सकते है।
धोनी के विकल्प के तौर पर दिनेश कार्तिक है। इसके अलावा दूसरे विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है।
विश्व कप 2019 की शुरुआत 30 मई को ओवल स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होनेवाले मुकाबले के साथ होगी।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, चहल, कुलदीप, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मो. शमी
यह भी पढ़ें: भारत पाक वर्ल्ड कप पर बोले क्रिकेट के भगवान , वक्त है उन्हें हराने का…
यह भी पढ़ें: जानिए, खेल के मैदान से राजनीति के रण में आये खिलाड़ियों की चुनावी पारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)