भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का रोमांच, 48 घंटे में बिके सारे टिकट
रिश्तों में खटास और बॉर्डर पर तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के प्रति लोगों के लगाव में कोई कमी नहीं आई है। इसका सबूत यह है कि विश्व कप 2019 में दोनों देशों के बीच होने वाली भिडंत की सभी टिकट केवल 48 घंटे के अंदर ही बिक गईं।
जानकारी के मुताबिक कट्टर दुश्मन भारत और पाकिस्तान के इस मैच की डिमांड इतनी है कि सभी टिकट सिर्फ 48 घंटों में ही बिक गईं। साथ ही यह भी पता चला है कि इस मैच से जुड़ी जानकारियों के लिए आयोजनकर्ताओं को जो फ़ोन आ रहे हैं वो ज्यादातर भारत से ही हैं।
बात दें कि विश्व कप 2019 इंग्लैंड में हो रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैच होना है। यह मुकाबला मैनचेस्टर में मौजूद ओल्ड ट्राफ्फोर्ड स्टेडियम में होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बड़े मैच से एक रात पहले भारत आर्मी का एक कॉन्सर्ट भी होगा। इस कॉन्सर्ट में जाने-माने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी पहुंचेंगे।
वर्ल्ड कप में पकिस्तान से कभी नहीं हारा भारत-
अगर केवल विश्व कप की बात करें तो पाकिस्तान भारत को कभी नहीं हरा पाया है। दोनों टीमों की अब तक कुल 6 बार भिडंत हुई है। सभी मुकाबले भारत ने जीते हैं।
टी-20 विश्व कप में भी भारत पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है। दोनों के बीच 5 टी-20 हुए हें और सभी मैच भारत ने अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: T-20 रैंकिंग में खिसकी टीम इंडिया, पाकिस्तान नंबर 1 पर बरकरार
यह भी पढ़ें: नींद से जागा पाकिस्तान, मसूद अजहर के खिलाफ उठाया ये कदम
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)