दुबई में होने वाले आईपीएल के आक्शन पर क्रिकेट प्रेमियों की है नजर

5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जिनपर बोलियां लगीं.

0

IPL 2024 Auction: देश में फटाफट क्रिकेट में शुमार IPL 2024 के ऑक्शन कुछ दिनों में होने वाला है. इसके लिए प्लेयर्स के लेकर क्रिकेट फैंस को भी काफी इन्तजार है. बता दें की इस बार IPL 2024 का ऑक्शन दुबई में होना है. जानकारी के मुताबिक IPL 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को होने वाला है. इसके लिए 1 हजार से अधिक खिलाडियों ने रजिस्टर किया है. ऑक्शन से याद आया कि क्या आपको पता है आईपीएल इतिहास का सबसे उम्रदराज प्लेयर कौन सा है, जिसे 48 साल की उम्र में एक फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा था.

आइए आपको बताते हैं, उन 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जिनपर बोलियां लगीं.

48 की उम्र में इस खिलाड़ी पर लगी बोली

IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्पिनर प्रवीण ताम्बे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है. जिन्हे IPL में खरीदा गया है. बता दें कि 2020 आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर अपने स्क्वॉड से जोड़ा था, जिस समय उन्हें खरीदा गया था तब उनकी उम्र 48 साल, 2 महीने और 11 दिन थी. हालांकि, इस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2016 में खेला था.

44 साल में बिका ये प्लेयर-

2015 आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 44 साल, 10 दिन की उम्र में अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग को खरीदा था. वह इस लीग इतिहास के दूसरे सबसे उम्रदराज बिकने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें 50 लाख रुपए देकर केकेआर ने स्क्वॉड से जोड़ा था. वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम भारत के अमित मिश्रा का है. उन्हें 40 साल, 29 दिन की उम्र में पिछले ही सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख में खरीदा था.

ये दो दिग्गज स्पिनर भी शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 39 साल, 9 महीने और 18 दिन की उम्र में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को खरीदकर सबको चौंका दिया था. उन्हें 1.12 करोड़ की रकम देकर स्क्वॉड से जोड़ा गया था. वह चौथे सबसे ज्यादा उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी हैं. पांचवां नाम साउथ अफ्रीका के दिग्गज इमरान ताहिर का है. उन्हें 38 साल, 10 महीने की उम्र में 1 करोड़ देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था.

Banaras में दर्शन की राह होगी आसान, 3 हेलीपैड तैयार

IPL 2024 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी:

1. एमएस धोनी (41 साल 275 दिन)

इस सीजन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी धोनी हैं. वह अपने नाम के अनुरूप अब भी बड़े बड़े शॉर्ट्स खेल रहे हैं. धोनी वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स को लीड कर रहे हैं और उनके हाथ में इस टीम की कमान है.

2. फाफ डु प्लेसिस (38 साल 269 दिन)

वर्तमान में डु प्लेसिस RCB का नेतृत्व कर रहे हैं और उनके साथ विराट कोहली भी साथ निभा रहे है. इस बार भी कोहली और प्लेसिस RCB का साथ देते एक साथ नजर आ सकते है. इससे पहले 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में उन्होंने 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

3. दिनेश कार्तिक (37 साल 311 दिन)

कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं. इस बार भी उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. यदि कार्तिक टीम में शामिल होते है तो उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज होगा कि वह उम्रदराज खिलाडियों की सच्ची में शामिल हो जायेंगे .

4. शिखर धवन (37 साल 124 दिन)

धवन IPL 2023 में पंजाब किंग्स के कप्तान थे, सीजन के दूसरे मैच में धवन ने KKR के खिलाफ शानदार 86 रन बनाए. वहीँ अब देखना यह है कि क्या धवन को टीम में मौका मिलता है या नहीं यदि वह टीम में शामिल होते है तो वह भी इस सूची में शामिल हो जायेंगें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More