बरेली में महिलाओं का सनकी सीरियल किलर गिरफ्तार
11 महिलाओं को उतार चुका है मौत के घाट
यूपी के बरेली जिले का सीरियल किलर कुलदीप गंगवार सुनसान क्षेत्र में महिलाओं को रोकता, उनसे सेक्स करने के लिए कहता और मना करने पर चुनरी, दुपट्टे या साड़ी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार देता था. इस तरह से यह शातिर ने 11 महिलाओं का मर्डर कर चुका था. खुफिया विभाग और कैमरों की मदद से पुलिस की 20 टीमों ने आखिरकार उसे बरेली जिले के शाही क्षेत्र के शीशगढ़ इलाके से धर दबोचा. शुक्रवार को एसपी अनुराग आर्या ने पुलिस लाइन सभागार में सीरियल किलर कुलदीप गंगवार को मीडिया के सामने पेश किया.
Also Read: वाराणसी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कहीं पेड़ गिरा तो कहीं दीवार
अपनी हबस की भूख मिटाने के लिए महिलाओं को मौत की नींद सुलानेवाला यह सनकी अपराधी देखने में विक्षिप्तों की तरह है, लेकिन इसने पूरे बरेली पुलिस की नाक में दम कर रखा था. महिलाओं के लिए खौंफ का पर्याय बन चुका था. बरेली पुलिस के लिए पहेली बन चुके इस शातिर अपराधी को पकड़ने और लोगों से उसकी पहचान कराने में मदद के लिए पुलिस ने दो दिन पहले ही उसका स्केच जारी किया था.
22 टीमें, 1500 सीसीटीवी फुटेज और 600 नये कैमरे लगाने के बाद धराया
पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान का नाम ‘ऑपरेशन तलाश‘ दिया था. इसे पकड़ने के लिए पुलिस की 22 टीमें बनाई गई. 1500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये और 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगवाने पड़े. यही नहीं 1.5 लाख मोबाइल नंबरों से संदिग्धों का डेटा खंगाला गया. पुलिस को सादेवेश में बॉडी वार्न कैमरे के साथ तैनात किया गया और तब जाकर सीरियल किलर कुलदीप गंगवार पुलिस के शिकंजे में आ सका.
सौतेली मां की दुर्व्यवहार ने बना दिया कातिल
पुलिस अधिकारी ने उससे पूछताछ के बाद बताया कि कुलदीप की मां का उसके बचपन में ही निधन हो गया था. इसके बाद सौतेली मां ने उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. इससे कुलदीप के मन में महिलाओं के प्रति कुंठा हो गई और वह महिलाओं का कातिल बन गया. एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी कुलदीप गंगवार नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाकरगंज समुआ गांव का निवासी है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसने छह महिलाओं की हत्या कबूल किया है. यह भी पता चला कि वह पहले महिलाओं से दुष्कर्म की कोशिश करता था. विरोध करने पर उनकी हत्या कर देता था. दस साल पहले कुलदीप की शादी भानपुर गांव की युवती लौंगश्री से हुई थी, लेकिन उसकी अजीबोगरीब हरकतों से परेशान लौंगश्री ने उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली. कुलदीप की सौतेली मां उसे और उसकी मां को हमेशा तंग करती थी.
Also Read: वाराणसी के सदर तहसील में जलभराव, वकीलों ने रोपा धान
घटनास्थलों पर कुलदीप को ले गई पुलिस
सौतेली मां के उत्पीड़न से तंग कुलदीप उसी समय से महिलाओं से नफरत करने लगा. कुलदीप की बुआ शाही क्षेत्र के सब्जीपुर खाता गांव में रहती है, इसलिए यहां वह बुआ के यहां आता-जाता था. इसके बाद वह महिलाओं का सीरियल किलर बन गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीमें उसे घटनास्थलों पर ले जाती रहीं और वह बताता रहा कि उसने किस महिला की कब और कैसे हत्या की. दरअसल मीरगंज सर्किल के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्रों 11 महिलाओं की हत्या एक ही तरीके से उनकी साड़ी या दुपट्टे से गला घोंटकर की गई थी. इससे पुलिस को शक हुआ कि यह घटना कोई एक व्यक्ति या उसके गिरोह से जुड़े लोग कर रहे हैं. लेकिन कातिल हर बार गायब हो जाता था. उसकी हरकतें पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी थी और महिलाओं के मन में अज्ञात हत्यारे के प्रति खौंफ पैदा हो गया था.
अभी छह महिलाओं की हत्या की बात कबूली
पुलिस के मुताबिक फिलहाल उसने छह महिलाओं की हत्या की बात कबूल की है. अन्य वारदातों में भी उसके शामिल होने का शक है. खास बात यह कि सभी महिलाओं की हत्या के बाद उनके गले में फंदा कसा हुआ मिला. शाही क्षेत्र में दो जुलाई को शेरगढ़ की अनीता देवी की हत्या इसी तरह से की गई थी. पुलिस ने जांच और लोगों से पूछताछ के आधार पर तीन संदिग्धों के स्केच बनवाए, जिसमें से एक स्केच इस सीरियल किलर से हूबहू मिल रही थी.