CPI Inflation: आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर राहत, 12 महीने के निचले स्तर पर महंगाई

0

आम आदमी के लिए महगाई के मोर्चे के लिए थोड़ी रहत की खबर है दिसंबर में खुदरा महंगाई दर (CPI) में गिरावट देखने को मिली है. दरअसल, देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई. खुदरा महंगाई दर एक साल में सबसे कम रही. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल इंफ्लेशन नवंबर 2022 में 5.88 फीसदी और पिछले साल दिसंबर 2021 में 5.66 फीसदी पर थी.

नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NCO) की ओर से गुरूवार को खुदरा महंगाई को के आकड़ें जारी किए गए. यह लगातार तीसरा महीने में खुदरा बाजार में गिरावट दर्ज की गई है यह लगातार तीसरा महीना है जब खुदरा बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही यह लगातार दूसरा महीना है, जब महंगाई दर आरबीआई (RBI) की ओर से तय 2 से 6 फीसदी के दायरे के अंदर रही है.

क्या होता है CPI Inflation…

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) एक ऐसी माप होता है जो ट्रांसपोर्टेशन, फूड और मेडिकल केयर जैसी उपभोक्ता वस्तुओं एवं सेवाओं के एक बास्केट की कीमतों के वेटेड (भारित) औसत की जांच करता है।

रिटेल महंगाई की दर कैसे तय होती है…

कच्चे तेल, कमोडिटी की कीमतों, मैन्युफैक्चर्ड कॉस्ट के अलावा कई अन्य चीजें भी होती हैं, जिनकी रिटेल महंगाई दर तय करने में अहम भूमिका होती है। करीब 299 सामान ऐसे हैं, जिनकी कीमतों के आधार पर रिटेल महंगाई का रेट तय होता है।

दिसंबर में खाने पिने के दाम में गिरावट देखने को मिला था…

देश में खुदरा रिटेल महंगाई (CPI) में लगातार तीसरे महीने गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर महीने में रिटेल महंगाई (CPI) घटकर 5.72% पर आ गई है। ये 12 महीनों का निचला स्तर है। नवंबर महीने में रिटेल महंगाई (CPI) 5.88% पर थी। वहीं अक्टूबर 2022 में रिटेल महंगाई 6.77% थी। हालांकि ये दिसंबर 2021 के मुकाबले ज्यादा है जब खुदरा महंगाई दर 5.66% थी।

Also Read: टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर फोर्ड इंडिया प्लांट का अधिग्रहण किया पूरा, जानिए कितने में हुई डील

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More