इसे कहते हैं ‘Covid Umbrella’, रखेगा कोरोना संक्रमण से दूर ?
पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। इस बीच कोरोना से बचने के लिए लोग क्या नहीं कर रहे। इंटरनेट पर देखें तो कोरोना की चपेट में आने से बचने की खातिर लोगों सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गजब के जुगाड़ निकाल रहे हैं।
ऐसा ही एक और गजब कोरोना से बचने का जुगाड़ देखने को मिला है जिसे हर्ष गोयनका ने शेयर किया है। हर्ष गोयनका ने एक वीडियो सात जुलाई को शेयर किया। कैप्शन में लिखा, ‘Covid umbrella #CoronaInnovation’।
यहां देखें Video-
Covid umbrella #CoronaInnovation pic.twitter.com/hB0kiLZ8oI
— Harsh Goenka (@hvgoenka) July 7, 2020
इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स छाता लेकर चल रहा है। उसके सामने एक महिला आती है। जो छींकने की एक्टिंग करती है। ऐसे में शख्स झट से अपने छाते को पूरा खोलता है। इससे आदमी को प्लास्टिक की एक चादर घेर लेती है।
ऐसा ही एक छात्रा औरंगाबाद के देवहरा गांव के युवक विनीत कुमार ने बनाया था। सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हुई थी।दरअसल, उन्होंने एक नॉर्मल से छाते में प्लास्टिक लगा दी। जिससे छाते में मौजूद शख्स पूरी तरह से चारों तरफ से घिरा रहेगा। ऐसे में शख्स कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रह सकता है।
यह भी पढ़ें: बिहार: कोरोना को हराने के लिए नि:शुल्क सैनिटाइजेशन शुरू
यह भी पढ़ें: WHO ने भी माना- हवा से फैल सकता है कोरोना !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]