देश में कोविड का कहर जारी : 24 घंटे में 62 हजार नए मामले, 291 लोगों की मौत…

coronavirus-india

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जो अक्टूबर, 2020 के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 तक पहुंच गई।

भारत में 16 मार्च (24,492), 24 मार्च (47,262), और 26 मार्च (59,118) से मामलों में तेजी देखने को मिली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के अधिकांश मामले महाराष्ट्र और पंजाब से हैं।

देश में बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कड़ी निगरानी और सक्रियता से काम कर रही है।

इतनी है देश में संक्रमितों की संख्या-

india-covid-19-virus

पिछले 24 घंटों में 291 लोगों की मौत के साथ, मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई। देश में कोरोना के 4,52,647 सक्रिय मामले हैं।

एक दिन में 30,386 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ अब तक कुल 1,12,95,023 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

देश में अब तक 5.81 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: कोविड वैक्सीन के लिए 600 रुपये से अधिक देने को राजी नहीं लोग : सर्वे

यह भी पढ़ें: ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने जड़ा ‘शतकों का शतक’, 2012 में आज ही के दिन रचा था इतिहास

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)