कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 500 बेड का कोविड सेंटर
कोरोना रोगियों के लिए दिल्ली सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में भी एक कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला किया है। यह कोविड केयर सेंटर 500 बेड का होगा। इससे जुड़ी अधिकांश तैयारियां की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को इस कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।
दिल्ली सरकार की देखरेख में बना रहा है कोविड केयर सेंटर
कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में कोविड केयर सेंटर दिल्ली सरकार की देखरेख में बनाया जा रहा है। यहां कोरोना रोगियों के लिए बेड लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। कोरोना रोगियों को यहां उपचार के लिए लाए जाने से पहले मुख्यमंत्री ने स्वयं इस सेंटर में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया।
सेंटर में आइसोलेशन में रखने की सुविधा उपलब्ध
इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखने की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही उनके उपचार के लिए डॉक्टर व नसिर्ंग स्टाफ को भी तैनात किया जा रहा है। उपचार के साथ साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के भोजन की भी यहां अलग से व्यवस्था की गई है।
दिल्ली में कोरोना रोगियों के लिए बेड की संख्या बढ़ाते हुए कुछ अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। कई अस्पतालों को होटल के साथ जोड़कर 3500 अतिरिक्त कोरोना बैड तैयार किए गए हैं। राधा स्वामी व्यास सत्संग स्थल पर 2000 बेड तैयार हो चुके हैं शेष 8000 बेड बनाए जा रहे हैं। बुराड़ी में तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को भी फिलहाल 450 बेड के कोरोना समर्पित अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है।
अस्पताल में बेड की आवश्यकता पर बोले सीएम केजरीवाल
अस्पताल में बेड की आवश्यकता पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पहले प्रतिदिन अस्पतालों में 250 नए रोगी भर्ती हो रहे थे। अब स्थिति उल्टी हो गई है पिछले 1 हफ्ते के अंदर के अंदर अस्पतालों में 450 मरीज कम हुए हैं। दिल्ली सरकार ने फिलहाल पंद्रह हजार बेड का इंतजाम किया है, लेकिन अभी अस्पतालों में केवल 5800 रोगी ही भर्ती हैं। लेकिन हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते हमें अपनी ओर से पूरी तैयारियां करनी होंगी।”
फाइव स्टार होटल में कोरोना रोगियों का उपचार
दिल्ली के जिन सात फाइव स्टार होटल में कोरोना रोगियों का उपचार किया जाएगा उनमें इंडिया गेट के समीप ताज मानसिंह होटल, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट स्थित ‘पुलमैन होटल एंड रिसोर्ट’ ओखला स्थित होटल क्राउन प्लाजा, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का होटल सूर्या, राजेंद्र प्लेस स्थित होटल सिद्धार्थ, पूसा रोड स्थित होटल जीवितेश और साकेत स्थित होटल शेरेटन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Video : खूब गदर मचा रहा निरहुआ-आम्रपाली का भोजपुरी गाना ‘सामान चुनमुनिया’
यह भी पढ़ें: Video: महिला के सामने थाने में अश्लील हरकतें कर रहा था SHO, SP ने उठाया ये कदम