दुनियाभर में कोविड-19 का हाहाकार, अब तक 840,000 से अधिक मौतें
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.4 करोड़ से अधिक हो चुकी है। वहीं अब तक इस जानलेवा वायरस के कारण 8.4 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा अपडेट के मुताबिक रविवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 24,891,294 थी और मृत्यु संख्या बढ़कर 8,40,892 हो गई थी।
वहीं अमेरिका 59,48,426 मामलों और 1,82,535 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। इसके बाद ब्राजील 38,46,153 मामलों और 1,20,262 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
अन्य देशों का ऐसा है हाल-
कोरोनावायरस मामलों की संख्या में भारत तीसरे स्थान पर है। यहां अब तक 34,63,972 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद रूस (9,82,573), पेरू (6,29,961), दक्षिण अफ्रीका (6,22,551), मैक्सिको (5,91,712), कोलंबिया (5,90,492), स्पेन (4,39,286), चिली (4,08,009), अर्जेंटीना (4,01,239), ईरान (3,71,816), यूके (3,34,916), सऊदी अरब (3,13,911), बांग्लादेश (3,08,925), फ्रांस (3,04,947), पाकिस्तान (2,95,372), तुर्की (2,67,064), इटली (2,66,853), जर्मनी (2,42,835), इराक (2,27,446), फिलीपींस (2,13,131), इंडोनेशिया (1,69,195), कनाडा (1,29,639), यूक्रेन (1,19,751), कतर (1,18,407), बोलीविया (1,14,409), इजरायल (1,13,465), इक्वाडोर (1,12,906) और कजाकिस्तान (1,05,558) हैं।
मौतों की संख्या को लेकर बात करें तो दुनिया में 10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में मेक्सिको (63,819), भारत (62,550), यूके (41,585), इटली (35,473), फ्रांस (30,601), स्पेन (29,011), पेरू (28,471), ईरान (21,359), कोलम्बिया (18,766), रूस (16,977), दक्षिण अफ्रीका (13,981) और चिली (11,181) हैं।
यह भी पढ़ें: लगातार बढ़ रहा खतरा, भारत में कोविड-19 के 64 हजार नए मामले
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना का तांडव, 1 करोड़ से अधिक संक्रमित
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)