कोरोनावायरस से संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिलिट्री अस्पताल में 72 घंटे तक इलाज कराने के बाद आखिरकार व्हाइट हाउस लौट आए हैं, इस बीमारी के कारण उनके चुनाव प्रचार अभियान की रफ्तार जो सुस्त हुई थी, उसे फिर से तेज करने को लेकर राष्ट्रपति बेसब्र हैं।
वाशिंगटन में वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर से निकलकर वह एक वाहन की ओर बढ़े जो उन्हें व्हाइट हाउस जाने के लिए मरीन वन हेलीकॉप्टर में ले गया। ट्रंप को भले ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन आधिकारिक आवास पर उनका इलाज चलता रहेगा।
उनके निजी चिकित्सक शॉन कॉनले ने पत्रकारों को बताया, “उन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए निर्धारित सभी मानकों को पूरा किया है।”
अस्पताल से निकलने पर ट्रंप ने पत्रकारों के पूछे सवालों के जवाब नहीं दिए।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 5, 2020
लेकिन सुबह एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “वास्तव में अच्छा लग रहा है। कोविड से नहीं डरें। इसे अपने जीवन पर हावी मत होने दें। हमने ट्रंप प्रशासन के तहत वास्तव में कुछ बेहतरीन जानकारी और दवाईयां विकसित की हैं। 20 साल पहले की तुलना में मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।”
व्हाइट हाउस में, उन्होंने बालकनी की ओर कदम बढ़ाया और मास्क हटाकर हेलीकाप्टर चालक दल को सैल्यूट किया।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 5, 2020
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के गंभीर रोगियों पर डॉक्टरों ने जताई चिंता
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के चलते अर्थव्यवस्था पर आए प्रभाव धीरे-धीरे कम होंगे: RBI गवर्नर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]