कोविड-19 : ‘मन की बात’ में मोदी ने डॉक्टरों और नर्सो को सराहा
उन्होंने कार्यक्रम में आचार्य चरक को याद किया और एक डॉक्टर डॉ. बोरसे से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कोविड-19 के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान मरीजों का इलाज कर रहे देशभर के डॉक्टरों और नर्सो की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम में आचार्य चरक को याद किया और एक डॉक्टर डॉ. बोरसे से बात की। Covid-19 Mann Ki Baat
यह भी पढ़ें : बस एक अफवाह, आनंद विहार पर उमड़ गई हजारों की भीड़
‘डेली लाइफ हीरोज’ को सलाम-
अपनी जान पर खेलकर कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में जुटे लोगों को प्रधानमंत्री ने ‘डेली लाइफ हीरोज’ कहा है। यह उन सभी लोगों के लिए है जो जरूरी सेवाओं के तहत सातों दिन चौबीस घंटे काम कर रहे हैं, जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉचफ, पुलिस और सफाईकर्मी। बता दें कि इससे पहले भी मोदी इन लोगों के सम्मान में जनता कर्फ्यू के दौरान 5 मिनट ताली बजाने के लिए कहा था।
Covid-19 Mann Ki Baat : पीएम ने देश से मांगी माफ़ी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के कारण देश में तमाम लोगों को हो रही मुसीबतों के लिए माफी मांगी है। उन्होंने ‘मन की बात’ में गरीबों की दिक्कतों का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लॉकडाउन जैसे कठोर कदम को उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था।
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जबकि दिल्ली से हजारों की संख्या में गरीब मजदूरों का यूपी और बिहार पलायन हो रहा है। पीएम मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान ऐसे लोगों से बातचीत भी सुनाई, जो कि कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें : योगी ने दिए जेलों में बंद 11 हजार बंदियों को रिहा करने के आदेश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)