Crime reduced : कोरोना वायरस महामारी को लेकर बांग्लादेश में लॉकडाउन के कारण राजधानी ढाका में अपराध दर में तेजी से गिरावट आई है, सोमवार को इसकी जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट ने दी।
डीबीन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस आमतौर पर शहर में 200 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार करती थी।
कोर्ट पुलिस के डिप्टी कमिश्नर जफर हुसैन ने कहा, ‘अपराध की दर में गिरावट आई है, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण अपराधी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।’ गिरफ्तार किए गए लोगों में से अधिकांश संदिग्ध गतिविधियों, अतिक्रमण या जुआ में लिप्त पाए जाते थे।
बांग्लादेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है और पांच लोगों की मौत हो गई है।
Crime reduced : 33 हज़ार से अधिक ने गंवा दी अपनी जान-
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इससे अब तक 33 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
बात करें अगर भारत की तो यहां कोरोना वायरस से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और एक हज़ार से ज़्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें: यूपी में पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में सामने आए 19 मामले
यह भी पढ़ें: करण जौहर के बेटे ने बिग बी को माना सुपरहीरो, बोले- खत्म करेंगे कोरोना