WHO का दावा – 2 साल के अंदर खत्म हो सकता है कोरोना

0

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस अधानोम घेब्रियेसस ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी दो साल के अंदर खत्म हो सकती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शुक्रवार को जिनेवा से एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि 1918 के स्पैनिश फ्लू को दूर होने में दो साल लग गए थे, लेकिन तकनीक में प्रगति कर चुकी वर्तमान दुनिया कोविड -19 महामारी को ‘कम समय में’ रोक सकती है।

उन्होंने कहा, “अधिक संपर्क के साथ बेशक वायरस को फैलने का एक बेहतर मौका मिला है।”

पीपीई से जुड़े भ्रष्टाचार अपराध-

Tedros Adhanom Ghebreyesus

उन्होंने राष्ट्रीय एकता, वैश्विक एकजुटता के महत्व पर बल देते हुए आगे कहा, “लेकिन साथ ही, हमारे पास इसे रोकने की तकनीक भी है, और इसे रोकने के लिए ज्ञान भी।”

ट्रेडोस ने संबोधन के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) से जुड़े भ्रष्टाचार के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए इसे अपराध बताया।

उन्होंने कहा, “किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जा सकता है।”

कोविड-19 एक सदी में एक बार आने वाला स्वास्थ्य संकट-

corona

उन्होंने कहा, “हम देख सकते हैं कि इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट ने हमें अपनी दुनिया की एक झलक दी है कि हमारा आसमान और नदियां भी स्वच्छ हो सकती हैं, और हम बेहतर हरियाली भरे माहौल में वापस लौट सकते हैं।”

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने दोहराया कि “कोविड-19 एक सदी में एक बार आने वाला स्वास्थ्य संकट है। लेकिन यह भी सच है कि यह हमें सदी में बस एक बार मौका देता है कि हम अपने बच्चों को बेहतर दुनिया विरासत में दें, एक ऐसी दुनिया जिसकी कामना सब करते हैं।”

यह भी पढ़ें: ब्राजील में कोविड-19 तांडव, अब तक हुईं इतनी मौतें !

यह भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, यूपी के नौवें मंत्री कोविड पॉजिटिव

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More