ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्टेट में कोविड के मामलों में सुधार
ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले विक्टोरिया स्टेट में नए मामलों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।
शनिवार को सामने आए सबसे कम 21 नए मामले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 24 जून को 20 संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद से शनिवार को यहां सबसे कम 21 नए मामले सामने आए हैं।
इसी के साथ यहां राष्ट्रव्यापी संक्रमितों की कुल संख्या 26,885 है।
कोरोना महामारी से सात नए मरीजों की मौत
राज्य में शनिवार को कोरोना महामारी से सात नए मरीजों की मौत हुई है, जिसे लेकर देश में मौत का कुल आंकड़ा 844 बैठता है।
राज्य के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग ने एक बयान में कहा, “आज जिन सात लोगों की मौत हुई हैं, उनमें से छह की सूचना वृद्ध देखभाल सुविधा के यहां से मिली है। विक्टोरिया में अब तक कोरोनावायरस से 757 मरीजों की मौत हो चुकी है।”
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका, पीएम बोले- ज्यादा सावधान रहना होगा
यह भी पढ़ें: फ्रांस में दैनिक कोरोना मामले उच्च स्तर पर लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन से इनकार
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अभी और कहर बरपाएगा कोरोना, 10 अक्टूबर तक होगी 2.18 लाख मौतें !