वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 7.86 करोड़ पार…
वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 7.86 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 17.2 लाख से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने गुरुवार को दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, वर्तमान में वैश्विक मामले और मौत क्रमश: 78,623,752 और 1,729,166 हो गए हैं।
यह देश सबसे अधिक प्रभावित-
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, यहां संक्रमण के 18,455,656 मामले और 326,088 मौतें दर्ज की गई हैं।
संक्रमण के मामलों के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत 10,099,066 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 146,444 है।
दस लाख से अधिक मामलों वाले देश-
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,365,517), रूस (2,905,196), फ्रांस (2,562,615), ब्रिटेन (2,155,996), तुर्की (2,082,610), इटली (1,991,378), स्पेन (1,842,289), जर्मनी (1,588,162), अर्जेंटीना (1,563,865), कोलम्बिया (1,530,593), मेक्सिको (1,338,426), पोलैंड (1,226,883), ईरान (1,177,004), यूक्रेन (1,018,199) और पेरू (1,000,153) है।
मृतकों की संख्या-
संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील 189,220 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।
वहीं 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (120,311), इटली (70,373), ब्रिटेन (69,157), फ्रांस (62,098), ईरान (54,156), रूस (51,810), स्पेन (49,698), अर्जेंटीना (42,314), कोलंबिया (40,931), पेरू (37,218), जर्मनी (28,527), पोलैंड (26,255), दक्षिण अफ्रीका (25,657) और इंडोनेशिया (20,408) है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने पर बनानी होगी शराब से दूरी, जानिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस में पहुंचा कोरोना वायरस
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]