कोर्ट ने दिया आदेश, केजरीवाल ED के सामने होंगे पेश

0

Delhi: कोर्ट ने ED की शिकायती अर्जी पर सुनवाई करते हुए 4 बजे अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें 17 फरवरी को पेश होने को कहा है. बता दें कि ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से शिकायत की है कि केजरीवाल 5 बार समन भेजने के बाद भी उपस्थित नहीं हुए हैं.

केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी राजनीतिक द्वेष के कारण यह सब कर रही है. बता दें कि आज AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर भी फैसला आना है. दिल्ली हाई कोर्ट उनकी जमानत पर फैसला लेगा.

ED ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

गौरतलब है कि ED के द्वारा कई बार समन जारी किए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की अदालत का दरवाजा खटखटाया. वहीं आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट फैसला सुनाया और केजरीवाल को ईडी के सामने 17 फरवरी को पेश होने को कहा है.

5 समन के बाद भी नहीं पेश हुए केजरीवाल-

आपको बता दें कि दिल्ली में तथाकथित शराब घोटाले के मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने केजरीवाल को 5 समन जारी किए थे लेकिन केजरीवाल एक बार भी ED के सामने पेश नहीं हुए. इसके बाद ED ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और केजरीवाल को 17 फरवरी को ED के सामने पेश होने का आदेश सुनाया.

IDBI Vacancy 2024: आईडीबीआई बैंक ने निकाली 500 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

जानें कब -कब जारी हुए समन-

आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले के में ED ने केजरी वाल को 5 समन जारी किए थे लेकिन केजरीवाल एक भी बार पेश नहीं हुए. इससे पहले उन्होंने 18 जनवरी, तीन जनवरी, दो नवंबर और 22 दिसंबर को जारी किए गए चार समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More