मुश्किल में ‘आप नेता’ आशुतोष, FIR दर्ज करने के आदेश

0

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन किसी न किसी मुश्किलों में घिरी रहने वाली आप पार्टी के लिए अब नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। आप पार्टी के नेता आशुतोष कुमार के खिलाफ अदालत ने अश्लीलता के प्रचार के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। आरोप है कि अशुतोष सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व मंत्री संदीप कुमार के बचाव में सितंबर 2016 में ब्लॉग लिखा था। उन पर ब्लॉग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर पंडित नेहरू और महात्मा गांधी तक को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखने का आरोप है।

एक शख्स की शिकायत पर यह आदेश जारी किया

इसी केस में कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। अडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट एकता गाबा ने बेगमपुर पुलिस थाने के एसएचओ को निर्देश दिया कि वह आशुतोष के खिलाफ आईपीसी के तहत अश्लीलता के प्रचार और प्रसार से जुड़ी धाराओं 292/293 के तहत एफआई दर्ज करें। कोर्ट ने योगेंद्र नाम के एक शख्स की शिकायत पर यह आदेश जारी किया।

Also Read :  टला नहीं खतरा, आज भी दो से तीन बार आ सकती है आंधी, दिल्ली-NCR में अलर्ट

एडवोकेट प्रदीप खत्री के जरिए दायर शिकायत में कहा गया था कि आप नेता ने अपने ब्लॉग में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू, वाजपेयी और समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के अपने समय में महिलाओं से संबंधों का जिक्र किया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक, महात्मा गांधी तक को नहीं छोड़ा गया।

आशुतोष ने राष्ट्रपिता पर घिनौने कलंक लगाए

कोर्ट ने कहा कि आशुतोष ने नेताओं पर कलंक लगाकर और उनसे जुड़ी साहित्य संबंधी चीजों को पब्लिक डोमेन में लाकर तेजी से पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश की। कोर्ट ने कहा कि आशुतोष ने राष्ट्रपिता पर घिनौने कलंक लगाए। महात्मा गांधी का नाम आते ही एक आदर्श आदमी, स्वातंत्रा सेनानी, मानवता के प्रचारक वाले व्यक्ति की छवि उभर कर सामने आती है और ऐसे व्यक्ति की याद दिलाती है जिसकी लगातार कोशिशों की वजह से हमें आजादी मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More