उन्नाव रेप कांड : कोर्ट ने एपल कंपनी से मांगी कुलदीप सेंगर की लोकेशन
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित केस उन्नाव रेप कांड की सुनवाई देश की राजधानी दिल्ली की तीस हजारी अदालत में चल रही है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की लोकेशन की जानकारी एपल कंपनी से मांगी है।
कंपनी ने एक हफ्ते का माँगा समय
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निर्देश दिया कि एपल बताए कि उन्नाव की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना के दिन सेंगर के फोन की लोकेशन क्या थी ? इस पर कंपनी ने लोकेशन ट्रेस करने और डाटा एसेस करने के लिए दो हफ्ते की मोहलत मांगी है।
यह भी पढ़ें : लालू की बहू ऐश्वर्या मीडिया से हुई मुखातिब, ननद पर लगाए गंभीर आरोप
अदालत ने एपल को जानकारी देने के लिए 9 अक्टूबर तक का समय दिया है। कंपनी के वकील ने कहा कि उन्हें डाटा की उपलब्धता के संबंध में निर्देश प्राप्त करने होंगे, क्योंकि अभी तक यह पता नहीं है कि यह स्टोर है या नहीं। अगर डाटा मौजूद है तो उसे किस फॉर्मेट में कोर्ट को सौंपा जा सकता है इसके बारे में कंपनी को निर्णय लेना है।
कंपनी इस फॉर्मेट में सौंपेंगी डाटा
वहीं कोर्ट ने द्वारा डाटा सौंपने के फॉर्मेट के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि सिस्टम एनालिस्ट या कंपनी के किसी अधिकृत व्यक्ति द्वारा जारी प्रमाणपत्र और शपथपत्र के साथ डाटा सौंपा जाए।
गौरतलब है कि यूपी के उन्नाव जनपद के बांगेरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 2017 में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप है। कोर्ट पहले ही सेंगर पर आरोप तय कर चुकी है और मामले की सुनवाई चल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)