सुबह-सुबह खोला घर का दरवाजा, बाहर बैठे थे 6 शेर, फिर जो हुआ; देखें खौफनाक वीडियो…
सोचिए सुबह सुबह आप उठे, घर का दरवाजा खोले और आपके सामने शेरों का परिवार बैठा दिख जाए… कैसा लगेगा? कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ।
दक्षिण अफ्रीका में सोकर उठे एक कपल के आश्चर्य का ठिकाना उस वक्त नहीं रहा जब उन्होंने देखा कि शेरों ने घर पर कब्जा कर लिया है।
होइडस्प्रुट इलाके में डेविड डी बीअर और उनकी पत्नी मरिस्का जैसे ही सुबह सोकर उठे, उन्हें अपने दरवाजे पर 6 शेर बैठे दिखे।
इन शेरों को देखकर डेविड और मरिस्का के होश ही उड़ गए। ये शेर उनके घर के बाहर आराम फरमा रहे थे।
डेविड और मरिस्का को देखकर शेरों पर पहले कोई असर नहीं हुआ लेकिन बाद में वे उठ गए और इधर-उधर घूमने लगे।
इस पूरी घटना का वीडियो डेविड ने अपने फेसबुक पोस्ट में डाल दिया जिसे सोशल मीडिया में काफी शेयर किया जा रहा है।
यहां देखिए वीडियो-
https://www.facebook.com/david.d.beer.35/videos/10159353032465016/?t=0
यह भी पढ़ें: जब DM को चप्पल से आर्शीवाद देने पहुंचा बाबा, लोगो ने किया ये हाल
यह भी पढ़ें: सेल्फी लेने वाले ‘भक्त’ को स्वरा भास्कर ने दिया करारा जवाब
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)