दिल्ली के जंतर-मंतर से देशव्यापी किसान आंदोलन का बजेगा बिगुल
देश में किसान की कर्जमाफी को लेकर शुरू हुआ आंदोलन जिसमें किसानों पर गोलियां चलाने की वजह से से मंदसौर में मौत विपक्ष के साथ ही अब भारतीय किसान यूनियन ने भी कमर कस ली है। भारतीय किसान यूनियन के नेता टिकैत ने कहा कि वो गुरुवार से दिल्ली के जंतर-मंतर से देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसमें पूरे देश के कोने कोने से किसान शामिल होंगे।
किसान नेता टिकैत के अनुसार वो अपनी मांगों को लेकर ये आंदोलन करेंगे। जिसमें मंदसौर में किसानों पर चली गोलियों की सीबीआई से जांच कराने, राष्ट्रीय स्तर पर किसानों का कर्जमाफ करने सहित तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिसकी मांग करेंगे।
बता दें कि देश के कई राज्यों में किसान कर्ज के तले दबे होने की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। जिसकी वजह से किसानों ने सरकार से कर्जमाफी की मांग की थी। जिसको लेकर कई राज्यों में आंदोलन बी शुरू हो गया है। जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, हरियाणा, और मध्य प्रदेश के मंदसौर में में किसानों का आंदोलन चर्च में हैं। मंदसौर में किनों के ऊपरचली गोलियां जिसमें किसानों की मौत के बाद देश की सियासत में भूचाल आने जैसी स्थिति हो गई है।
Also read : भूकंप के झटके से हिला यह प्रदेश
शिवराज सरकार किसानों के कर्जमाफी के लिए अभी तक कोई भी ऐलान नहीं की है। जिसकी वजह से मंदसौर को लेकर अभी भी किसानों के अंदर काफी रोष भरा हुआ है। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन भी अब खुलकर सामने आ गया है और उसने देशव्यापी आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है।
आज यानी 15 जून से शुरू हो रहे आंदोलन को देखते हुए 16 जून को दोपहर 12 से 3 बजे तक सभी राजमार्ग बंद रहेंगे। वहीं राजस्थान में भी किसान गुरूवार से आंदोलन पर जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)