देश की सबसे अमीर महिला ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, थाम सकती हैं कमल
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA CHUNAV ) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे कांग्रेस को बड़ा झटका लगता जा रहा है. अब देश की सबसे अमीर महिला और देश में टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल सावित्री जिंदल ( SAVITRI JINDAL )ने भी कांग्रेस ( CONGRES ) छोड़ने का एलान कर दिया है. बता दें कि ओपी जिंदल ( OP JINDAL ) की चेयरमैन और हरियाणा कि पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने बुद्धवार देर रात घोषणा करते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देने कि बात कही है.
सोशल मीडिया के जरिये की इस्तीफे की पुष्टि…
बता दें कि सावित्री जिंदल ने देर रात सोशल मीडिया के प्लेटफार्म “X” पर एक पोस्ट पर इसकी पुष्टि की. कहा कि उन्होंने अपने परिवार की सलाह पर कांग्रेस कि प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देने का निर्णय लिया है. उन्होंने लिखा, ‘मैंने एक विधायक के रूप में 10 वर्षों तक हिसार के लोगों का प्रतिनिधित्व किया और एक मंत्री के रूप में निस्वार्थ भाव से हरियाणा राज्य की सेवा की है. हिसार की जनता मेरा परिवार है और अपने परिवार की सलाह पर मैं आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.’
BJP में हो सकती हैं शामिल
जानकारी मिल रही है कि सावित्री जिंदल कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद अब बीजेपी में शामिल होंगी. क्योंकि तीन दिन पहले नवीन जिंदल कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद BJP में शामिल हो गए हैं और पार्टी ने उन्हें लोकसभा का टिकट भी दे दिया है. नवीन जिंदल ने रविवार को कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थामा. नवीन जिंदल अब कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
नवीन का राजनीति सफर…
बता दें की नवीन पहले बार 1991 में विधायक बने और फिर 2000 और 2005 में विधायक बने. इसके बाद कांग्रेस के टिकट पर दो बार सांसद रहे लेकिन 2014 से सत्ता बाहर होने के बाद अब जिंदल परिवार भाजपा में शामिल होकर फिर से राजनीति में नया परिचय बनाने की कोशिश करेगा.
Kota Student Suicide: कोटा में नीट की तैयारी कर रही लखनऊ की छात्रा ने की आत्महत्या
सावित्री जिंदल का राजनीतिक सफर…
ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने हिसार निर्वाचन क्षेत्र का 10 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया और हरियाणा सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया. वह 2009 में हिसार से फिर से चुनी गईं और अक्टूबर 2013 में उन्हें हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया. साल 2006 में शहरी स्थानीय निकाय और आवास राज्य मंत्री के रूप में उन्होंने काम किया.