बनकर तैयार हुआ देश का नया संसद भवन, डिजाइन से लेकर जानें सब कुछ

0

देश का संसद भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है और उसके उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए पार्लियामेंट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. क्या आपको मालूम है कि देश का नया संसद भवन का निर्माण किसने किया है? संसद भवन का डिजाइन बनाने वाला आर्किटेक्चर कौन है? सरकार ने इसे बनाने का प्रोजेक्ट किस कंपनी को दिया. इस नए संसद भवन को बनाने में कितनी लागत आई है. इन सभी की जानकारी यहां पर डिटेल्स के साथ दी जा रही है.

देश के नए पार्लियामेंटभवन को बनाने का काम टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने किया है और संसद भवन बनाने के लिए सरकार की ओर से निकाला गया टेंडर भी टाटा ग्रुप ने जीता था क्योंकि टाटा प्रोजेक्ट ने 861.9 करोड़ रुपए में इस प्रोजेक्ट को बनाने की पेशकश की थी. इसलिए सरकार ने टाटा ग्रुप हो संसद भवन को बनाने की जिम्मेदारी थी.

टाटा ग्रुप की पहचान भरोसा शब्द से होती है. इसलिए शायद यही एक वजह है कि टाटा ग्रुप को नया संसद भवन बनाने का मौका मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा ग्रुप को चलाने का काम भी एक ट्रस्ट यानी Tata Trust करता है.

टाटा ने इन सेक्टर्स में कर डाला काम…

अगर आप लोगों को लगता है कि टाटा ग्रुप ने सिर्फ भारत को बिजनेस के क्षेत्र में ही सरताज बनाया, तो उन्हें ये जानकर हैरानी हो सकती है. ऐसा नहीं है टाटा इकलौती ऐसी कंपनी है जो नमक से लेकर जहाज तक बनाती है. मौजूदा समय में टाटा ग्रुप भारत का सबसे बड़ा कारोबारी समूह है. जिसने नमक से लेकर हवाई जहाज तक, ट्रक और बस से लेकर कार तक, रसोई के मसालों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक एवं हाथ की घड़ी से लेकर आईटी कंपनी, ज्वैलरी और कपड़ों तक, कई ऐसे सेक्टर में काम किया है. जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी.

862 करोड़ में बना है देश का नया पार्लियामेंटभवन…

नए संसद भवन के निर्माण में 862 करोड़ रुपए की लागत आई है. क्योंकि टाटा प्रोजेक्ट ने कई बड़ी कंपनियों को पछाड़कर 862 करोड़ रुपए में नए पार्लियामेंटभवन को बनाने का टेंडर जीता था. बता दें कि नए संसद भवन की आधारशिला पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को रखी थी. नया पार्लियामेंटभवन तिकोने आकार की चार मंजिला बिल्डिंग के रूप में बना है. इसका पूरा कैंपस 64,500 वर्ग मीटर में बनकर तैयार है. इसमें 888 सदस्य लोकसभा में आसनी से बैठ सकते हैं.

जानिए किसने बनाया नए पार्लियामेंटका स्ट्रक्चर…

अब आप सोच रहे हैं कि इस नए पार्लियामेंटभवन का डिजाइन किसने बनाया होगा. नए पार्लियामेंटका स्ट्रक्चर किसी और ने नहीं गुजरात की एक आर्किटेक्चर कंपनी एचसीपी डिजाइंस ने तैयार किया है. इस बिल्डिंग के मुख्य आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं। बिमल पटेल कई बड़ी बिल्डिंग्स की डिजाइन बाने का काम किया है. उन्होंने 2019 में आर्किटेक्टर क्षेत्र में असाधारण काम के लिए पद्मश्री अवार्ड भी हासिल किया है. उन्होंने विश्वनाथ धाम काशी विश्वनाथ मंदिर, गुजरात हाईकोर्ट बिल्डिंग, आईआईएम अहमदाबाद कैंपस, टाटा सीजीपीएल टाउनशिप, साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी सहित कई बड़ी बिल्डिंग्स डिजाइन बनाने का काम किया है.

 

Also Read: मायावती ने स्वीकार किया उद्घाटन का न्यौता, बोली- सरकार ने बनाया तो वही करे उद्घाटन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More