संवेदनहीन शाह से मिलने की अब इच्छा नहीं रही : कांग्रेस
मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता राज्य की शिवराज सरकार और संगठन में व्याप्त भ्रष्टाचार और घोटालों से अवगत कराने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने समय भी मांगा था, मगर शाह के गोरखपुर में बच्चों की मौत को लेकर दिए बयान से कांग्रेस नेता को लगने लगा है कि शाह संवेदनहीन हैं, लिहाजा वे अब उनसे मिलना नहीं चाहते। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के लिए समय मांगा था।
read more : कबड्डी लीग : इंटरजोन में गुजरात का बंगाल के साथ मैच ड्रॉ
व्यक्ति से मिलने का कोई औचित्य नहीं है
मगर पिछले दिनों समाचारपत्रों में उनका एक संवेदनहीन बयान पढ़ा, जो उन्होंने गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने पर 64 बच्चों की मृत्यु पर दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘इतने बड़े देश में ऐसे हादसे होते रहते हैं और विपक्ष तो इस्तीफा मांगते रहता है, उसका काम ही क्या है।’ इसके बाद उन्होंने तय किया कि ऐसे संवेदनहीन और विपक्ष के प्रति असम्मान का भाव रखने वाले व्यक्ति से मिलने का कोई औचित्य नहीं है।
अध्यक्ष अमित शाह से मिलने नहीं जाऊंगा
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा, “देश में सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 64 मासूम बच्चों की मृत्यु, जिसे मैं हत्या मानता हूं, के बारे में यह टिप्पणी करें तो यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा और उसकी सरकार का जनता की समस्याओं, उसकी परेशानी से उसका कोई सरोकार नहीं है।” नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, “अब लगता है कि मैंने ऐसी पार्टी के अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा था जो संवेदनहीन है, वह उचित नहीं था। इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि समय मिलने पर भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने नहीं जाऊंगा।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)