पूरी दुनिया में आज दहशत का सबसे बड़ा नाम कोरोनाCorona बन चुका है। कोरोना वायरस का नाम सुनते ही हर किसी की रुह कांप जा रही है। अब तक हजारों लोगों को यह किलर वायरस अपना शिकार बना चुका है और इससे संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। हर कोई इस वायरस से खुद को बचाने में लगा है। पर क्या आपको मालूम है कि अमेरिका के दो इंसानियत पंसद लोगों ने इस कोरोना वायरस से जंग के मैदान में दो-दो हाथ करने के लिए खुद को प्रस्तुत किया है। जी हां ये अमेरिका के नील ब्राउंनिंग (46) और जेनिफर हॉलर (43) हैं। इन दोनों लोगों ने कोरोना वायरस के वैक्सीन को अपने शरीर पर टेस्ट करने के लिए रिसचर्स को समर्पित कर दिया है। नील माइक्रोसॉफट में नेटवर्क इंजीनियर हैं।
यह भी पढ़ें : तिरछी नजर: जरा फासले से मिला करो
छह सप्ताह तक चलेगा टायल
वैक्सीन का ट्रायल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज ने फंड किया है। सिएटल में कैसर परमानेंट वाशिंगटन हेल्थ रिसर्च इंस्टीटयूट में चल रहे टायल को पूरा होने में तकरीबन छह सप्ताह का समय लगेगा। टेस्ट के पहले चरण का मतलब है कि वैक्सीन सेफ है और यह टेस्ट में शामिल प्रतिभागियों के इम्यून सिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव डालती है और कोरोना वायरस के इंफेक्शन को रोकने में सक्षम है। हालांकि वैक्सीन के फालोअप स्टडी की आवश्यकता है जिसके लिए कई और लोगों पर यह वैक्सीन टेस्ट किया जायेगा। इसे पूरा होने में कई महीने और लगेंगे। शामिल दोनों की जांच की गयी जिससे कि साबित हो सके कि वे दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य है। टेस्ट में नहीं तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। दोनों पार्टिसिपेंटस का वैक्सीन का पहला शार्ट दे दिया गया है और तकरीबन एक महीने बाद दूसरा दिया जायेगा। इस दौरान दोनों के शरीर से ब्लड सैंपल लिये जायेंगे और उनके शरीर के अंदर और बाहर होने वाले हर परिवर्तन पर बारीक नजर रखी जायेगी।
यह भी पढ़ें : PM के संसदीय क्षेत्र में Corona की दस्तक, दुबई से आया था युवक
दुनिया की मदद को निकले हैं दोनों
अमेरिकी न्यूज मीडियम सीएनएन से बातचीत में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे जंगजू नील ब्राउंनिंग ने कहा कि मैं दुनिया की मदद करना चाहता हूं। मैं जितनी जल्दी हो सके इस वायरस को खत्म करना चाहता हूं। मैं स्वस्थ हूं और चाहता हूं कि रिसचर्स को जल्दी कोरोना का वैक्सीन मिल जाय। ब्राउनिंग ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार को यह नहीं बताया कि वह अंतिम समय तक अध्ययन के लिए स्वेच्छा से जा रहे हैं। उन्हें लगता है कि “पिताजी बहुत अच्छा कुछ कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: जब फांसी देकर बेहोश हो गया था जल्लाद, स्ट्रेचर पर लाना पड़ा था बाहर
खुद को टेस्ट के लिए प्रस्तुत करने वाली जेनिफर हॉलर ने कहा कि उनके लिए यह आसान निर्णय था। कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं स्वस्थ हूं और मेरे साथ मेरा परिवार और दोस्त हैं। मीडिया को बताया कि मैं एक ऐसे कंपनी में काम करती हूं जो मुझे मेरी सुविधा के अनुसार समय निकालने और दूर से काम करने का अवसर दे रही है। ये मेरे लिए सौभाग्य है कि मैं उन चीजों को अंजाम दे पा रही हूं। हॉलर कहती है कि मैं “धन्य” हूं। मुझे कुछ ऐसा करने का अवसर मिला है जो बदलाव ला सकता है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)