Coronavirus : पाक ने कहा संक्रमण के 27 प्रतिशत मामले स्थानीय ट्रांसमिशन से फैले

Coronavirus

पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया है कि देश में Coronavirus संक्रमण के 27 प्रतिशत मामले स्थानीय ट्रांसमिशन के चलते फैले हैं।

एक शीर्ष अधिकारी ने यहां इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान में अभी तक Coronavirus संक्रमण के 1,593 मामले सामने आए हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग से मामलों की रफ्तार धीमी

हेल्थ मामले पर प्राइम मिनिस्टर के स्पेशल असिस्टेंट (विशेष सहायक) जफर मिर्जा ने कहा, “पिछले 24 घंटों में Coronavirus संक्रमण के 120 मामले सामने आए हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि 28 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं। हमने सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) को लेकर प्रभावी कदम उठाकर बढ़ते मामलों की संख्या की रफ्तार को धीमा कर दिया है। हालांकि, यदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज किया तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।”

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: बेटा गुजरात में फंसा, ट्वीट से पुलिस ने मां को पहुंचाया राशन

857 मामलों में मरीजों ने ईरान की यात्रा की थी

डॉन ने मिर्जा के हवाले से कहा, “857 मामलों में Coronavirus मरीजों ने ईरान की यात्रा की थी, जबकि 191 मामलों में मरीज अन्य देश की यात्रा से वापस स्वदेश लौटे थे।”

वर्तमान में पाकिस्तान में Coronavirus के 1593 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16 संक्रमितों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें :  लॉकडाउन में पुलिसकर्मी किसी से दुर्व्यवहार न करें : दीपक कुमार

पाकिस्तान में अब तक 16 मरे

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रविवार शाम 4 बजे तक (स्थानीय समयानुसार) देश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है और इसकी चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1530 हो गई है। बताया गया है कि देश में कोरोना के संदिग्ध मामलों की संख्या 12 हजार से भी अधिक है। ‘जंग’ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में तीन और मौतों के बाद रविवार शाम तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई। देश के सभी प्रांतों में इस बीमारी के नए मामलों का सामने आना जारी है और इनकी संख्या अब 1530 तक जा पहुंची है।

‘द न्यूज’ ने अपनी रिपोर्ट में अस्पतालों और आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि देश में इस समय बारह हजार से अधिक लोगों को कोरोना के शक में आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी निगरानी की जा रही है। खुद सरकार ने शनिवार को बताया कि 7180 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में कोरोना की जांच इतनी कम संख्या में हो रही है कि यह पता चल पाना मुश्किल है कि इस बीमारी के दायरे में कितने लोग आ चुके हैं या आ सकते हैं।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें : Police बनी मददगार: घर में अकेले पड़े बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)