कोरोना की चपेट में सपा सांसद आजम खान और बेटा अब्दुल्ला
यूपी के रामपुर जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल, सीतापुर कारागार में सांसद समेत कुल 13 बंदियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
शुक्रवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जिसके बाद सभी को जेल के अंदर एक अहाते में आइसोलेट कर दिया गया है। प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव के अनुसार, कारागार में 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी।
यह भी पढ़ें : मजदूर दिवस : कामगारों से रूठी ‘किस्मत’, अब गरीबी के दुष्चक्र में फंसने के डर !
शुक्रवार रात इसकी रिपोर्ट आई। जिसमें रामपुर सांसद आजम खां, अब्दुल्ला आजम समेत कुल 13 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। 12 बंदियों को अलग अहाते में रखा गया है। जबकि सांसद आजम खां पहले से ही अलग अहाते में थे।
सभी का इलाज कारागार चिकित्सक ने शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग को कुछ और बंदियों की जांच कराने के लिए कहा गया है, जल्द ही उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]