कोरोना महामारी में इस दवा ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड
कोरोना के इस दौर में एंटीवायरल दवाइयों की मांग में जबरदस्त उछाल आया है। ग्लेनमार्क की फैबीफ्लू ने मल्टीविटामिन ड्रग जिंककोविट को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फैबीफ्लू की बिक्री में 600 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है।
ज्यादा बिकने वाली बनी दवा
फैबीफ्लू अब भारतीय खुदरा फॉर्मा मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाली दवा बन गई है। पिछले साल अक्टूबर तक जिंककोविट भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली दवा थी। अन्य दवाइयां जिनकी बिक्री कोरोना महामारी के दौरान बढ़ी, उनमें मोनोसेफ, डोलो और बिटाडीन शामिल हैं।
क्या है फैबीफ्लू?
फैबीफ्लू जापानी एंटी-इन्फ्लूएंजा दवा फेविपिरावीर का जेनरिक वर्जन है। पिछले एक महीने में इसकी बिक्री 600 प्रतिशत बढ़ गई है। फार्मा रिसर्च फर्म AIOCD के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में समाप्त हुई 12 महीने की अवधि में फैबिफ्लू ने 762 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जो एंटी-डायबिटिक दवा, ग्लाइकोमेट-जीपी की 564 करोड़ रुपये से अधिक है। फैबिफ्लू की बिक्री का आधा हिस्सा सिर्फ अप्रैल के महीने में आया है।
इमरजेंसी यूज की मिली थी अनुमति
फैबीफ्लू को पिछले साल जून महीने में कोरोना के इलाज में इमरजेंसी यूज की अनुमति मिली थी। पिछले साल सितंबर में पहली बार इसकी बिक्री 60 करोड़ पहुंची थी। लेकिन इस अप्रैल में इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
यह भी पढ़ें : घूमने आने वालों को फ्री में दे रहा कोरोना वैक्सीन, जानें कौन सा है वो देश
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]