खुलासा : किस ब्लड ग्रुप को कोरोना से ज्यादा खतरा, किसको कम?
इस वायरस को लेकर दुनियाभर में रिसर्च शुरू हो चुकी है
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। अब तक इस वायरस के संक्रमण से करीब दो लाख से भी ज्यादा मामले आ चुके हैं तो वहीं 7,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अब इस वायरस को लेकर दुनियाभर में रिसर्च शुरू हो चुकी है। चीन के वुहान में अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को लेकर स्टडी हो रही है तो साइंटिस्ट इससे होने वाली मौतों पर भी रिसर्च कर रहे है।
इसी क्रम में अब एक नई रिसर्च सामने आई है। इसमें बताया गया है कि किस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का खतरा अधिक है और किसे कम खतरा है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हुई इस स्टडी में पता लगाने की कोशिश की गई कि किस ग्रुप के लोगों को कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा होता है।