जम्मू कश्मीर: कोरोना वायरस का कहर जारी, रेड जोन घोषित किए गए 5 गांव
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में कोविड-19 के फैलते संक्रमण को देख जम्मू संभाग के राजौरी जिले के पांच गांवों को ‘रेड जोन’ घोषित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट, राजौरी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि पांच गांवों- सरोला, मंगल नार, कोटली, गांबिर मुगलन और देहरीधारा को रेड जोन घोषित किया गया है। जबकि कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए इनके आसपास के गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन को लेकर इस वकील की भावुक अपील, आप भी सुनिए
गुरुवार को राजौरी की मंजाकोट तहसील से जुड़े तीन व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह आदेश जारी किया गया। रेड जोन के रूप में घोषित सभी गांव इस तहसील के अंतर्गत आते हैं। डीएम ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए इन गांवों को ‘रेड जोन’ घोषित करने की कड़ी कार्रवाई करना आवश्यक हो गया था।
रेड जोन घोषित गांवों में किसी प्रकार की कोई आवाजाही नहीं होगी। सभी निवासियों को घर के अंदर ही रहना होगा, क्योंकि अधिकारी ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति उनके दरवाजे पर कराना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश अगला आदेश आने तक लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बीच आया ‘बर्ड फ्लू’, मुर्गियों का कत्ल शुरू
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)