कोरोना की लंबी छलांग, 24 घंटे में दर्ज 7830 नए केस, एक्टिव केस 40 हजार के पार
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 3.65 फीसदी पहुंच गई है। देश में कोरोना के कुल 40,215 एक्टिव केस हो गए हैं। मंगलवार को देश में कुल 5,880 मामले सामने आए थे। एक्टिव केस में अब कुल संक्रमणों का 0.09 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय कोविड – 19 रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत दर्ज किया गया है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,04,771 हो गई और डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज हुआ है।
केरल के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा नए केस…
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में सबसे ज्यादा केरल में 761 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। वहीं दिल्ली में 538, हरियाणा में 221, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 216, जबकि महाराष्ट्र में 208 नए केस रिकॉर्ड किए गए।
भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 441 टीके लगाए गए।
गुरुग्राम में मस्क अनिवार्य…
हरियाणा के गुरुग्राम जिला प्रशासन में सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, मॉल, निजी कार्यालयों आदि में जहां 100 से अधिक लोगों का जमावड़ा होता है वहां आम जनता के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। यह फैसला पिछले कुछ हफ्तों में गुरुग्राम में कोविड-19 मामलों में अचानक बढ़ोतरी के खिलाफ एहतियाती उपाय के रूप में लिया गया है।
गौरतलब है कि भारत में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। वहीं 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे। हालांकि इसके बाद इन मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, जो पिछले महीने से दोबारा से बढ़ने लगी है।
Also Read: 12 April History: आज ही के दिन लोगों को मिली थी ‘दो बूंद जिंदगी की’