कोरोना के खिलाफ योगी का बड़ा फैसला, वेतन में 30% की कटौती तय!
केंद्र सरकार के बाद यूपी सरकार भी कोरोना से जंग में अपने विधायकों की सैलरी में कटौती कर सकती
केंद्र सरकार के बाद यूपी सरकार भी कोरोना से जंग में अपने विधायकों की सैलरी में कटौती कर सकती। सूत्रों के मुताबिक सरकार 30% सैलरी कम करने के अध्यादेश जाने की तैयारी में है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद अधिनियम, 1954 के तहत सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दी है। इसके तहत एक अप्रैल, 2020 से एक साल के लिए भत्ते और पेंशन को 30 फीसदी तक कम किया जाएगा।
सैलरी में कटौती पर योगी ले सकते हैं बड़ा फैसला-
केंद्र सरकार के इस फैसले का योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। अब योगी सरकार भी सभी विधायकों की सैलरी 30 प्रतिशत कम करने के अध्यादेश को लाने की तैयारी में है। केंद्र के फैसले की कॉपी मिलने के बाद यूपी सरकार विधायकों की सैलरी को लेकर निर्णय ले सकती है।
साथ ही सभी विधायकों की निधि भी 2 साल के लिए सस्पेंड करने की तैयारी है। विधायक निधि का कोविड-19 की महामारी से पैदा होने वाले हालातों से निपटने में इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए यूपी के बच्चे गुल्लक लेकर सामने आए
यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के मामलों की संख्या पहुंची 257, 98 जमाती
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]