Corona : देश और दुनिया में एक बार फिर कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अब तक कई बीमारियों का खतरा बन रहा कोविड 19 का इंफेक्शन अब आपकी आवाज भी बंद सकता है. जी, हां यह बात बिल्कुल सच साबित हुई है. क्योंकि हाल ही में हुई एक स्टडी में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वैज्ञानिकों ने पाया कि कोरोना (Corona) का संक्रमण स्वाद और गंध ही नहीं गले की आवाज भी बंद सकता है. Covid 19 की वजह से वोकल कार्ड पैरालिसिस का पहला मामला भी सामने आया है.
जानें क्या कहती है नई स्टडी…
अमेरिका में ENT हॉस्पिटल में एक शोध में पाया गया कि अब कोरोना स्वाद और सुगंध के साथ आपकी आवाज भी हमेशा के लिए बंद कर सकती है. शोधकर्ताओं ने पाया कि कोरोना इंफेक्शन तंत्रिका तंत्र से संबंधित या न्यूरोपैथिक समस्याएं भी हो सकती हैं. इसी वजह से वोकल कार्ड यानी आवाज की नली में पैरालिसिस का मामला मिला है. जर्नल पीडियाट्रिक्स में पब्लिश एक स्टडी रिपोर्ट में कोरोना से होने वाली दूसरी गंभीर समस्याओं को लेकर अलर्ट किया गया है.
कोरोना ने छीनी आवाज…
एक रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी मिली है कि सार्स-सीओवी-2 वायरस के इंफेक्शन के चलते एक 15 वर्षीय लड़की को अचानक से सांस लेने की परेशानी हुई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां कराई गई जांच में पाया गया कि तंत्रिका तंत्र पर कोविड के दुष्प्रभाव की वजह से लड़की को वोकल कॉर्ड पैरालिसिस हो गया है.
अखिलेश की नसीहत पर बोले मौर्य, हिंदू कोई धर्म नहीं
वोकल कॉर्ड पैरालिसिस का पहला केस
इस स्टडी को लिखने वालों का कहना है कि कोविड-19 की शुरुआत के बाद इस उम्र में वोकल कॉर्ड पैरालिसिस का यह पहला केस है. हालांकि वयस्कों में इस तरह की परेशानी पहले भी देखने को मिल चुकी है. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर क्रिस्टोफर हार्टनिक का कहना है कि कोरोना संक्रमण से सिरदर्द, हार्ट अटैक और पेरिफेरल न्यूरोपैथी जैसी कई तरह की न्यूरोलॉजिकल समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. इससे पता चलता है कि वोकल कॉर्ड पैरालिसिस का खतरा भी कोरोना वायरस से हो सकता है. इसलिए इसे गंभीरता से लेकर पहले कोरोना से बचाव करें इसके बावजूद किसी भी समस्या के निदान के लिए समय पर इलाज करवाना चाहिए.