भारत में कोरोना वायरस का एक और मामला दर्ज
चीन की यात्रा करने वाले केरल के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि होने के साथ ही भारत में इस बीमारी का दूसरा मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है और उसे अस्पताल में अलग कमरे में रखा गया है।’
उन्होंने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और उस पर करीबी नजर रखी जा रही है।
भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला भी केरल में दर्ज किया गया था, जहां एक छात्र के इससे पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।
चीन से लाये जा रहे भारतीय-
एयर इंडिया की दूसरा विशेष उड़ान 323 भारतीय नागरिकों को लेकर वुहान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। चीन के कोरोना वायरस से ग्रस्त वुहान नगर से मॉलदीव के सात नागरिकों को भी निकाला जा रहा है।
भारत ने चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद वहां से 282 विद्यार्थियों समेत कुल 647 भारतीयों को अब तक निकाला है। पहला विशेष विमान वुहान से 324 भारतीयों को लेकर कल दिल्ली पहुंचा था।
चीन में मृतकों की संख्या बढ़ी-
कोरोना वायरस से चीन में मृतकों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है। इस वायरस से चीन में लगभग 14 हजार तीन सौ 80 और अन्य देशों में एक सौ साठ लोग संक्रमित हैं।
चीन में संक्रमण के संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 19 हजार पांच सौ 44 हो गई है।
यह भी पढ़ें: चीन : कोरोना वायरस से अब तक 80 की मौत
यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 41 की मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)