पीएम मोदी की अपील- कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों से बचें लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों से कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह से बचने का सुझाव दिया और कहा कि कोई भी परेशानी आने पर तुरंत डाक्टर की सलाह लें।
प्रधानमंत्री ने जन औषधि दिवस के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अपने संबोधन में कहा, ‘कोरोना वायरस को लेकर मैं सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें। कोई भी परेशानी होने पर तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें।’
[bs-quote quote=”पूरी दुनिया आजकल नमस्ते की आदत डाल रही है। हमें भी आजकल हाथ मिलाने के बजाए, नमस्ते करना चाहिए।” style=”style-6″ align=”center” author_name=”नरेंद्र मोदी” author_job=”प्रधानमंत्री”][/bs-quote]
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अभी तक 31 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में देश में कुल 29,607 लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: एक ही परिवार के छह लोगों में मिला वायरस
यह भी पढ़ें: कोरोना: दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद