क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका, दिल्ली में नहीं होगा IPL मैच
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1000 से ज्यादा भीड़ वाले किसी भी आयोजन पर रोक लगा दी है
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में आईपीएल का कोई मैच नहीं होगा। दिल्ली सरकार ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सभी खेल समारोहों (आईपीएल सहित), बड़े सेमिनार, कांफ़्रेंस आदि के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है।
इस मामले पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1000 से ज्यादा भीड़ वाले किसी भी आयोजन पर रोक लगा दी है। सिसोदिया ने कहा, ‘कोई भी सेमिनार, कांफ्रेस, स्पोर्ट ईवेंट हैं इनको अभी बंद किया जाएगा। कोई भी स्पोर्ट ईवेंट जिसमें लोग इकट्ठे होते हैं उनको बंद किया गया है इसमें IPL भी शामिल है।’ डिप्टी सीएम ने कहा कि ये सभी आयोजन अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी जिला मजिस्ट्रेट से कोरोना वायरस के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
देश में फिलहाल 74 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सहित कुछ अन्य जगहों पर स्कूल, कॉलेज तथा सिनेमाघर बंद करने के आपात उपाय किये गये हैं।
यह भी पढ़ें: ICC टी-20 वर्ल्ड कप इलेवन में पूनम अकेली भारतीय
यह भी पढ़ें: लखनऊ : भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर मंडराए संकट के बादल, ये है वजह!