भारत में लगातार बढ़ रहा कोरोना! अब तक 5 की मौत
अब तक देश में इस महामारी से 5 लोगों की जान जा चुकी है
कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इससे निपटने के लिए देशभर में आज एक दिन का स्वैच्छिक ‘जनता कर्फ्यू’ है। लेकिन इस बीच कोरोना वायरस से देश में पांचवीं मौत हो गई है। corona virus continues
अधिकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित 63 साल के एक मरीज ने बीती रात मुंबई में दम तोड़ दिया। इस मरीज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था।
कोरोना वायरस से संक्रमित यह शख्स काफी समय से मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी बीमारियों से पीड़ित था।
इस मरीज की मौत के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है जबकि देश में इस वायरस के संक्रमण से होने वाली ये 5वीं मौत है।
corona virus continues बढ़ रहे कोरोना के मामले-
अब तक देश में इस महामारी से 5 लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले चौथी मौत पंजाब में हुई थी। कोरोना से मुंबई में तीसरी मौत हुई थी। कोरोना से पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में और दूसरी मौत दिल्ली में हुई थी।
देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वक्त देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 324 हैं। वहीं दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार पार कर गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर बरकरार, देश में हुई चौथी मौत
यह भी पढ़ें: मंत्र से कोरोना खत्म करने का कर रहा था दावा, पहुंच गया हवालात
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)