कोरोना पीड़ितों को मुफ्त इलाज देंगे योगी, सरकारी कर्मचारी को ‘वर्क फ्रॉम होम’
योगी सरकार ने सभी प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी है
कोरोना के बढ़त कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 अप्रैल तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा सभी स्कूल-कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी हुआ है।
मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसले लिए गए हैं। योगी सरकार ने सभी प्रतियोगी परीक्षाएं को भी स्थगित करने का फैसला लिया है।
सीएम ने 31 मार्च तक यूपी के सभी पर्यटक स्थलों को बंद रखने का भी आदेश दिया है। तहसील दिवस व जनता दर्शन सभी को 2 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में सभी प्रकार के धरने प्रदर्शनों पर भी रोक लगा दी गई है।
सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान-
कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान किया है। यूपी सरकार कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज कराएगी। सरकारी कर्मचारियों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। वह लोग घर से काम करें।
सरकार ने राहत-बचाव का अभियान तेज करने की बात कही। प्रदेश की सरकार ले अपली की है कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे में भी भीड़ इक्कठा ना हो। इस अभियान में सभी लोग साथ दें, सरकार ने जनता से अपील की है।
यह भी पढ़ें: नोएडा में मिले कोरोना के नए मरीज, मच हड़कंप
यह भी पढ़ें: मोदी के मंत्री को कोरोना, मचा हड़कंप