उम्मीद भरी खबर! कोरोना का टीका बनाने के बेहद करीब पहुंची ये कंपनी
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 3.21 करोड़ पार कर चुका है जबकि इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 981,000 से अधिक हो गई है।
हालांकि बड़ी संख्या में लोग इससे ठीक हुए हैं और वर्तमान में करीब 75 लाख मामले ही एक्टिव हैं। कोरोना की वैक्सीन का सभी को इंतजार है।
टीका बनाने के बेहद करीब अमेरिकी कंपनी-
इस बीच अमेरिकी दवा निर्माता जॉनसन एंड जॉनसन ने कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत की घोषणा की। कंपनी के इस कदम से इस साल के अंत तक वैक्सीन लॉन्च होने की उम्मीद है।
अमेरिकी के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ (एनआईएच) ने कहा कि ट्रायल के लिए अमेरिका सहित दुनिया भर में 200 से अधिक जगहों पर करीब 60,000 लोगों को भर्ती करने की कोशिश की जाएगी।
अब तक हुए सभी टेस्ट की तुलना में बड़ा-
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस टेस्ट में यह परखा जाएगा कि कोविड-19 की रोकथाम में सिंगल डोज वाली वैक्सीन कारगर हैं या नहीं। यह कोविड-19 की किसी भी वैक्सीन को लेकर अब तक हुए सभी टेस्ट की तुलना में बड़ा होगा।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: अगले साल की शुरूआत से उपलब्ध होगी कोविड वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्री
यह भी पढ़ें: आखिर कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]