देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 26,496 पहुंची, 824 लोगों की हो चुकी है मौत

0

नई दिल्ली: देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 26 हजार को पार कर गई है। रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक 26,496 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिसमें से 16,986 लोग कोरोना पॉजिटीव हैं। 5803 लोगों को देश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन देश मे शनिवार सुबह तक मरने वालों को तादाद 824 हो गयी है । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार सुबह तक अंडमान-निकोबार में 33 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 11 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : कोरोना से पुलिस के जवान की मौत, इतने पुलिसकर्मी संक्रमित

उधर, आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह तक 1061 मामले सामने आए। 171 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 31 की मौत हुई है। अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ 1 मामला सामने आया है। असम में अब तक 36 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गए हैं जबकि 19 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां एक की मौत हुई है।

बिहार में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 243 लोग इस वायरस से पीड़ित है ,जिनमें से 46 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां दो की मौत हुई है।

चंडीगढ़ में 28 मामले सामने आए हैं, इनमें से 15 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में 37 मामले सामने आए, 32 लोगों को डिस्चार्ज किया है।

इधर, दिल्ली में कोरोना से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मंत्रालय के मुताबिक 2625 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं, 869 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 54 की मौत हुई है।

गोवा कोरोना फ्री स्टेट बना हुआ है जबकि गुजरात में 3071 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 282 को डिस्चार्ज किया है चुका है। यहां 133 लोगों की मौत हुई है।

हरियाणा में 289 मामले सामने आए 176 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 3 की मौत हुई है। हिमाचल में 40 मामले सामने आए 22 को डिस्चार्ज किया गया। यहां एक की मौत हो गई है।

जम्मू-कश्मीर में 494 मामले सामने आए हैं। 112 को डिस्चार्ज किया गया। 6 की मौत हो गई है। झारखंड में 67 मामले सामने आए,13 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां अब 3 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : बड़ा हादसा: लॉकडाउन में निगरानी के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों की नाव नदी में पलटी, दारोगा व सिपाही डूबे

कर्नाटक में स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह तक 500 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित थे, इसमें से 158 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 18 लोगों की मौत हुई है। केरल में आंकड़ा 457 पहुंच चुका है। 338 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 7 की मौत हुई है।

उधर लद्दाख में आंकड़ा 20 पहुंच चुका है लेकिन यहां 14 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां अब तक मिली रिपोटरें के मुताबिक 2096 लोग कोरोना पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 210 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 99 की मौत हुई है।

महाराष्ट्र अभी भी देश में कोरोना के मामले में सबसे ऊपर बना हुआ है। अब तक यहां 7628 लोग कोविड-19 से संक्रमित बताए गए हैं। 1076 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। लेकिन यहां मरने वालों की संख्या रविवार सुबह तक 323 तक पहुंच गई है। उधर मणिपुर में दो, मेघालय में 12, मिजोरम में एक मामले सामने आए हैं।

उड़ीसा में 94 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 33 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक की मौत हुई है। पुडुचेरी में 7 मामले सामने आए।3 को डिस्चार्ज किया चुका है।

पंजाब में 298 मामले सामने आए हैं। 67 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 17 की मौत हुई है। राजस्थान में भी आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। यहां रविवार सुबह तक 2083 लोग इस भारत से पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 493 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 33 की मौत हुई है ।

तमिलनाडु में यह आंकड़ा 1821 है , 960 को डिस्चार्ज किया जा चुका जबकि 23 की मौत हुई है। तेलंगाना में 991 मामले सामने आए हैं। 280 को डिस्चार्ज किया गया है। 26 की मौत हो गई है।

त्रिपुरा में 2 मामले सामने आए हैं जबकि उत्तराखंड में 48 मामले अभी तक रजिस्टर किए गए हैं , जिनमें से 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है ।

इस बीच उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह तक 1793 कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या हो गई है, जिनमें से अभी तक 261 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 27 लोगों की मौत हो गई है । पश्चिम बंगाल में ये आंकड़ा 611 पहुंच गया है। 105 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 18 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : सुपरकॉप को मिला प्रमोशन तो सोशल मीडिया पर लगा बधाई देने वालों का तांता

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More