Air Pollution से कोरोना संक्रमित होने का ज्यादा खतरा
देश में ऑक्सीजन को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. ऐसे में सबके मन में कई सारे सवाल ज़रूर होंगे. लेकिन सबसे अहम् सवाल ये होगा की क्या आखिर पेड़ लगाने से हम इस महामरी से किसी तरह बच सकते है क्या?
Air Pollution के कारण बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु प्रदूषण COVID-19 के कारण मृत्यु दर में तेजी से वृद्धि कर रहा है। और, इसीलिए स्वच्छ हवा की तत्काल आवश्यकता है जो हम पौधों और पेड़ों से प्राप्त कर सकते हैं। इजराइल से जारी एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कोरोनावायरस के कारण वायु प्रदूषण और उच्च मृत्यु दर के बीच सीधा संबंध है.
यह भी पढ़ें : ई-कॉमर्स ने बंद की इन सामानों की डिलीवरी
Air Pollution से कोरोना मरीजों को ज्यादा खतरा
Air Pollution के ज्यादा एक्सपोज़र होने के कारण से आपकी इम्युनिटी पे असर पड़ सकता है. और यही कारण है जिसकी वजह से आप इस संक्रमण के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो सकते है. यह बच्चों, बुजुर्गों सहित लोगों के कमजोर समूह को गंभीर रूप से प्रभावित करता है, जिससे उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.यह भी पाया गया है कि अगर आप कोरोना से संक्रमित है तो तो ज्यादा Air Pollution के एक्सपोज़र में आने से मरने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते है. Air Pollution कोरोना के preexisting कंडीशन को एक्स्सलेरेट कर देते है जिसकी वजह से स्थितियां हाथ से निकल जाती है.
यह भी पढ़ें : WhatsApp की अगर नहीं मानी ये पॉलिसी तो नहीं कर पाएँगे इसे इस्तेमाल
कोरोना के पैसिव फैक्टर्स को करना होगा प्रिवेंट
इस समय ज्यादा ज़रूरी ये है कि हम कोरोना के पैसिव फैक्टर्स को जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके प्रिवेंट करें. लॉकडाउन एक टेम्पररी समाधान है लेकिन हमें इस महामारी से गुजरने के बाद ऐसा भविष्य में न हो इसके बारे में भी सोचना होगा. आसान तरीकों में सिर्फ एक ही चीज़ है, हमें प्रदुषण के स्तर की गति को धीमा करना पड़ेगा. अपने परिवेश में क्लाइमेट चेंज जैसी जटिल परेशानी से जूझने से बचना पड़ेगा. आकड़ों में भारत में अभी ढाई करोड़ से ज्यादा कोरोना के केस है. हालकी बीते दिनों में कोरोना के केस में थोड़ी कमी ज़रूर आई है हमें ये याद रखना होगा कि अभो महामरी ख़त्म नहीं हुई है.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]